नियमित कार्यों पर प्राथमिकता से दें ध्यान : जिला पदाधिकारी



*नियमित कार्यों पर प्राथमिकता से दें ध्यान : जिला पदाधिकारी।*

*लंबित कार्यों को अविलंब करें निष्पादित।*

*चुनाव में बेहतरीन कार्य के लिए टीम को धन्यवाद और शुभकामनाएं।*

*जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (सोमवारीय) बैठक सम्पन्न।*

*निर्वाचन विपत्रों के सत्यापन, सीसी राशि अंतरण और राइस मिल सत्यापन पर सख्त निर्देश।*

*जर्जर सरकारी भवनों की सूची माँगी, विभागीय योजनाओं की प्रगति की व्यापक समीक्षा।*

बेतिया। जिला पदाधिकारी  धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स (सोमवारीय) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की शुरूआत जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने एक टीम की तरह समन्वित होकर कठिन परिश्रम किया, जिसके परिणामस्वरूप पश्चिम चम्पारण जिले में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 पूर्णतः निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य स्तर पर भी जिले के कार्यों की प्रशंसा की गई है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अतः सभी विभागीय पदाधिकारी अब अपने नियमित कार्यों पर प्राथमिकता से ध्यान दें और लंबित कार्यों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचें, अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें और अपने अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थिति व कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित सभी विपत्रों को जमा कराने हेतु 15 दिनों का समय सभी संवेदकों को दे, ताकि समुचित सत्यापन कराते हुए इसी माह के भीतर भुगतान की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाना है, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए।

बैठक में पंचायत सरकार भवन, ग्रामीण विकास अभिकरण, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, लोक सेवा अधिकार अधिनियम, आपूर्ति, सहकारिता, विधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, मद्य निषेध, कल्याण, अल्पसंख्यक, भविष्य निधि, जीविका, आईसीडीएस, मत्स्य, कृषि, खनन और सांख्यिकी आदि विभागों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने हर विभाग को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सहकारिता समितियों के खातों में सीसी राशि अविलंब अंतरित कराई जाए। जिले के राइस मिलों का भलि-भांति सत्यापन सुनिश्चित किया जाए तथा पैक्सों को राइस मिलों के साथ टैग करने की प्रक्रिया को तुरंत पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।

जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि जिले में स्थित जर्जर और अनुपयुक्त सरकारी कार्यालयों, आवासों और भवनों की अद्यतन सूची अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अनुपयोगी भवनों की स्थिति स्पष्ट करना आवश्यक है, ताकि या तो उनके पुनर्वास या अन्य वैकल्पिक उपयोग पर निर्णय लिया जा सके।

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने कार्यालय अनुशासन, जनहित सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं की निरंतर निगरानी से जुड़े अन्य आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार सिन्हा, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Categories: निर्वाचन