बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत, महागठबंधन औंधे गिरा,नीतीश का मुख्यमंत्री बनना तय

रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना । बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है जो इसप्रकार है कुल – 243 सीटों में भाजपा – 90,जद यू – 85, लोजपा ( रामविलास) – 19 हम – 06 एवं अन्य – 03 कुल -203। का परिणामों आ गए है।
जबकि महागठबंधन में राजद – 24, कांग्रेस – 06 वीआईपी 0 अन्य – 0 4 कुल – 34 है। कुल मिलाकर मतदाओं ने महागठबंधन को नकार दिया है। अभी तक 243 आ चुके हैं।जीत का मुख्य कारण जीविका महिलाओं को रोजगार के लिए 10.000 दिया जाना। जीत के लिए रोजगारमुखी महिलाओं को 200,000 देने की घोषणा थी। इसके साथ बिहार का विकास और एनडीए की लोकप्रियता शामिल हैं। माई समीकरण और जातिवाद पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया। जंगलराज का मुद्दा भी प्रभावित किया।
Categories: निर्वाचन