बगहा में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कांग्रेस और राजद पर बोला तीखा हमला,

बगहा।शनिवार को बगहा में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला।उन्होंने कहा कि संजय यादव की एंट्री के बाद लालू परिवार में महाभारत छिड़ गई है।तेज प्रताप यादव ने अलग पार्टी बना ली,वहीं रोहिणी आचार्य और मीसा भारती की राहें भी तेजस्वी से जुदा हो गई हैं।तेजस्वी यादव की सभा में कट्टा लहराने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को “कट्टा वाली सरकार” नहीं, बल्कि विकास और रोजगार देने वाली सरकार चाहिए।केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि बिहार की जनता अब ठान चुकी है कि राज्य में पुनः एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे केवल “मुंगेरीलाल के हसीन सपने” देखते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार पर भी तीखा प्रहार किया।उन्होंने कहा “जो ‘हिंदुस्तान तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाता है,वह देशद्रोही है और कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को प्रचारक बनाकर बगहा को भी टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है।”उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने क्षेत्र में रेल ओवरब्रिज,लौरिया टोल टैक्स किसानों के लिए फ्री करने और पटना तक ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने जैसे विकास कार्य किए हैं। मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि एनडीए एक बार फिर बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा साथ ही उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के चुनाव में जनता ने एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक वोट किया है और दूसरे चरण में भी यही स्थिति और लहर जारी रहेगा  ।जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि रग-रग में एनडीए बसता है और महागठबंधन प्रत्याशी को भीतरिया समर्थन देने की अफवाहें पूरी तरह निराधार है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष विकास की बातें करता है,लेकिन वे बताएँ कि किस सदन में उन्होंने कोई योजना पास करवाई।वही बिना नाम लिए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह पर भी करारा जवाब देते हुए कहा कि जनता अब भ्रम में नहीं आएगी।

Categories: निर्वाचन