बगहा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी जयेश सिंह के समर्थन में किया चुनाव प्रचार।

उन्होंने जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील की और कहा कि ‘आधा काम पहले चरण में हो गया है, आधा आप लोग कर दीजिए’।
भाष्कर दिवाकर
बगहा।बगहा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बगहा नगर में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन प्रत्याशी जयेश सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘आधा काम पहले चरण में हो गया है, आधा आप लोग कर दीजिए’।दोनों नेता 8 नवंबर शनिवार को दोपहर दो बजे बगहा पहुंचे थे। उनका रोड शो निर्धारित था, लेकिन किसी कारणवश यह नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने एक खुली गाड़ी से ही जनता को संबोधित किया।कन्हैया कुमार ने मतदाताओं से महागठबंधन प्रत्याशी को एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी जयेश सिंह के समर्थन में वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पहले चरण में ‘आधा काम’ कर दिया है, और अब बाकी काम जनता को पूरा करना है।कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इससे ‘अहंकारी सरकार’ का अंत होगा और 14 तारीख को बिहार में बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे।
मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है, तो बगहा के कैलाश नगर की स्थायी जमीन समस्या का समाधान किया जाएगा।