आयोजन: चंपापुर गनौली पंचायत में आठ दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन



उद्घाटन मैच में आयुष फुटबॉल अकादमी ने सखुवानी टीम को एक गोल से हराया।


वाल्मीकिनगर।वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत चंपापुर गनौली पंचायत स्थित धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय खेल मैदान में शनिवार को 08 दिनों तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट 2026 का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने फीता काट कर किया। टूर्नामेंट के पहले दिन न्यू एसटी फुटबॉल क्लब सखुवानी बनाम आयुष फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें आयुष फुटबॉल अकैडमी हरनाटांड़ ने सखुवानी टीम रामनगर को कांटे की मुकाबले में 01 से हराकर शानदार शुरुआत की। इस टूर्नामेंट के संचालक सह अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और पंचायत के युवाओं व युवतियों में खेल की भावना को जागृत करना है। उन्हें इसके लिए प्रोत्साहन की जरूरत है। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है और यहां बहुत सी प्रतिभाएं छुपी हुई है जिसको मंच देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। फाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। रेफरी के द्वारा दोनों टीमों के कप्तानों के बीच पहले शुरुआत के लिए टॉस कराया गया। जिसमें सबसे पहले सुखवानी टीम द्वारा खेल का शुभारंभ किया गया। हार के बाद सुखवानी टीम के कप्तान अनंत राज ने बताया की पहले मुकाबले में हम हर का सामना किए हैं। हमारी तैयारी अच्छी थी। मगर हार के कारणों का हम विश्लेषण करेंगे। हर की जिम्मेवारी मैं स्वयं लेता हूं। नॉकआउट रूप में खेला जाएगा फुटबॉल टूर्नामेंट: चंपापुर गनौली मैं होने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट 2026 के सभी लीग मैच नॉकआउट के आधार पर खेला जाएगा। हारने वाली टीम सेमी फाइनल में नहीं खेल पाएगी। दो ग्रुप में बांटे गए टीमों में जो सबसे आगे होगा उसी में फाइनल खेला जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक व जदयू नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।ये रहे उपस्थित: फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर चंपापुर गनौली पंचायत के मुखिया प्रियंका देवी, भावी मुखिया प्रत्याशी सोनालाल साह, डॉ गोपाल काजी,राजेश गुमास्ता,  मुकेश ठाकुर जनक साह,जन्मेजय महतो, दयाराम काजी, भिखारी महतो, दयाराम काजी, झुन्नू चौधरी, भूपेंद्र महतो इत्यादि मौजूद रहें।

Categories: खेल