युवा ही है विकसित भारत की कुंजी- डॉ संजय पासवान*

*युवा ही है विकसित भारत की कुंजी- डॉ संजय पासवान*

रिपोर्ट अनमोल कुमार


पटना -युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान तत्वावधान में में मेरा मेरा युवा भारत, कटिहार द्वारा अन्तर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम दिनांक 17-21 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माय भारत, पटना के 35 प्रतिभागी तथा 02 अनुरक्षक कुल 37 युवाओं के दल को आज दिनांक 16.01.2026 को डॉ० संजय पासवान,  पूर्व राज्य मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा युवा आवास, पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया गया। डॉ संजय पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपना को युवा ही साकार करेगा । भारत दुनिया का युवा देश है युवाओ के बल पर हम विश्वगुरु बनेंगे  । उन्होंने युवाओ से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने में आप योगदान करे । भिन्नता में एकता हमारी पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । मेरा युवा भारत एशिया का सबसे बड़ा संगठन है जो युवाओं के प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है ।

इस अवसर पर सूर्यकान्त कुमार, राज्य निदेशक माय भारत, पहला, प्रो० शैलेश प्राध्यापक, ए.एन. कॉलेज, पटना  प्रेम कुमार, अध्यक्ष प्रेम युथ फाउन्डेशन पटमा,  संजय कुमार झा सी.ए.,निदेशक एनजीओ हेल्पलाइन , महंत ब्रजेश मुनी , एसपी कर्ण, केदार सिंह, गुनगुन कुमारी आदि उपस्थित होकर युवाओं को हौसला बझया।

श्री सूर्यकान्त कुमार राज्य निदेशक माय भारत, पटना, द्वारा युवाओं को इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं में सास्कृतिक विरासत, भाषा, व्यवहार एवं विचारों के माध्यम से उनमें समझदारी एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराना है। साथ ही युवाओं के के बीच एक ऐसा वातावरण का निर्माण होता है, जिसने प्रत्येक प्रतिभागी अपने अनुभवों, ठूनरों एवं कला कौशलों का आदान-प्रदान पाते है।

Categories: खेल