पशु शल्य चिकित्सालय बगहा-01 द्वारा लगाया गया पशु बांझपन शिविर,पशु बांझपन संबंधी जानकारी और उपचार बताया गया


बगहा।गुरुवार को प्रखंड बगहा-01 के परसा बनचहरी में पशु शल्य चिकित्सालय बगहा एक द्वारा पशु बांझपन शिविर लगाया गया।जिसमें बांझपन संबंधी जानकारी और उसके उपचार का उपाय बताया गया साथ ही शिविर में   कई पशुओं का उपचार भी किया गया।इस दौरान पशु शल्य चिकित्सक एवं कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को कई प्रकार के बीमारियों का दवा वितरित किया गया।जैसे हिमालय बत्तीसा,मिनरल मिक्सर, कीड़ी की दवा,टिक की दवा वितरण करने के साथ ही कई बीमारियों का ईलाज किया गया। बगहा पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा पशु बांझपन शिविर लगाया गया।शिविर में कई पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे पशुपालकों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया।मौके पर बगहा पशु शल्य चिकित्सक डॉ.संजय कुमार,बगहा 2 के डॉ.राकेश कुमार,चौतरवा के डॉ.अजय कुमार चौधरी,डाटा ऑपरेटर ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं एंबुलेंस के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

Categories: pasu, अस्पताल