आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ में सकारात्मक और स्वस्थ पत्रकारिता पर चर्चा

*आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ में सकारात्मक और स्वस्थ पत्रकारिता पर चर्चा*

*उत्कृष्ट पत्रकार को आचार्य डाॅ धर्मन्द्र ने किया सम्मानित*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बोधगया। आचार्यकुल के त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ की ओर से सकारात्मक और स्वस्थ पत्रकारिता पर खुलकर चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता, राष्ट्रीय संयोजक, कुमुद रंजन सिंह ने किया। उत्कृष्ट पत्रकारों को राष्ट्रीय महिला आयोग की राष्ट्रीय सदस्या, ममता दीदी और
आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आचार्य डाॅ धर्मन्द्र द्वारा किया गया।
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक, कुमुद रंजन सिंह ( अधिवक्ता) ने आचार्यकुल पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए सकारात्मक, रचनात्मक और स्वस्थ्य पर और वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता पर भी चर्चा किया।
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित , जन नायक जयप्रकाश के आन्दोलनकारी, बरिष्ठ पत्रकार, श्याम नाथ सिंह ( एस एन श्याम) ने पत्रकारिता के जनक देवमुनी नारद से शुरुआत करते हुए रचनात्मक, स्वस्थ, संत विनोबा भावे द्वारा संस्थापित अराजनैतिक, अहिंसक,  असम्प्रदायिक , व्यासपीठ पर विषद चर्चा की।
आचार्यकुल पत्रकारिता प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के प्रभारी अनमोल कुमार ने स्वस्थ्य, सार्थक, रचनात्मक, निष्पक्ष और निर्भिक पर विस्तार से चर्चा किया।
बरिष्ठ पत्रकार, अवधेश कुमार शर्मा ( बेतिया, पश्चिम चम्पारण) ने स्वच्छ पत्रकारिता पर अपने विचार अभिव्यक्त किया।
प्रखर पत्रकार और कवि सतीश शाण्डिल्य ने अपने ओजस्वी भाषण से सभासद को अभिभूत कर दिया।
दस्तक प्रभात के संपादक, प्रभात वर्मा ने पत्रकारिता के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए स्वस्थ और निर्भिक पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा किया।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में कुमुद रंजन सिंह, श्याम नाथ सिंह, अनमोल कुमार, अवधेश कुमार शर्मा, भोला प्रसाद, पवन कुमार, सतीश शाण्डिल्य, सुप्रिया, गीता कौर, डाॅ बालकृष्ण महाराज, शिव नाथ सिंह आदि को सम्मान – पत्र, प्रतिक चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Categories: सम्मान