बिहार कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा में प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट अनमोल कुमार
समस्तीपुर। मंडल कारा समस्तीपुर में बिहार कारा दिवस 25 के अवसर पर आशा सेवा संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने किया।सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बंदियों के बीच समय समय पर विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों के कराने के कारण कारा प्रशासन द्वारा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा को एवं प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू को मोमेंटो देकर बंदी सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।मौके पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एन जी ओ संघ बिहार के सचिव सह अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू शिक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद थे ।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक मनोज कुमार ने किया मौके पर सहायक अधीक्षक कंचन कुमारी प्रेरणा कुमारी एवं ज्योति कुमारी मौजूद थे।
हिन्दुस्तान करण कार्यक्रम का सफल आयोजन
रिपोर्ट अनमोल कुमार
मुंगेर। सुमित अग्रवाल की जमकर प्रशंसा हो रही है, जिन्होंने मुंगेर में हिंदुस्तान करण ट्रॉफी का सफल आयोजन किया। उन्होंने मुंगेर के इतिहास में पहली बार आईपीएल जैसा आयोजन कराया, जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुमित अग्रवाल के साथ चंदन शर्मा, शुभम मिश्रा, गौरव कुमार इत्यादि का भी योगदान रहा, लेकिन इस टूर्नामेंट में सुबह दोपहर शाम रात सभी को मैनेजमेंट को एक करने वाले सुमित अग्रवाल ने ना केवल मुंगेर का बल्कि बिहार क्रिकेट का गौरव बढ़ाया है।
सुमित अग्रवाल ने सभी मेहमान टीमों की जमकर मेहमान नवाजी और अंपायर उद्घोषक की भी जमकर खातिर की है, यही वजह है कि सभी मेहमान खिलाड़ी मैनेजमेंट उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। सुमित अग्रवाल ने कहा कि ये उनके लिए एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है, आगे भी इससे बेहतर आयोजन की सोच रखते हैं।