*बेतिया पुलिस उपलब्धि- 03 साइबर अपराधी 08 मोबाइल फ़ोन एवं 09 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार*


*बेतिया पुलिस उपलब्धि- 03 साइबर अपराधी 08 मोबाइल फ़ोन एवं 09 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार*
बेतिया। बेतिया साईबर थाना को गुप्त सुचना मिली गुप्त की नौतन थाना क्षेत्र के (1.) सुनील कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता-साहेब चौधरी (2.) अर्जुन कुमार, उम्र-23 वर्ष,पिता-समप्रभु चौधरी (3.) अखिलेश कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-नथु सहनी सभी सा0-तेल्हुआ, थाना-नौतन (4.) प्रकाश कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-अमरदेव चौधरी,सा0-झाखरा बसवरिया, थाना-जगदीशपुर, सभी जिला-प0 चम्पारण, बेतिया के द्वारा भारी मात्रा में Mule Account (फर्जी बैंक खाता) खरीद कर उस अकाउन्ट में साईबर फ्रॉड का पैसा मंगाते है तथा Binance App (Crypto/USTD )मदद से उक्त पैसे में से अपना कमीशन रखकर शेष पैसो को USDT खरीद कर अपने सहयोगी साईबर अपराधीयो को भेज कर साइबर फ्रॉड कि राशि को हेर फेर करते है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशनुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बेतिया साईबर थाना एवं नौतन थाना के सहयोग से तेल्हुआ बाजार पहुॅचा गया तो पाया कि पीसीसी रोड के बाये तरफ एक फुसनुमा घर में मचान पर 3-4 लोग बैठकर मोबाइल पर कुछ कर रहे थे जो पुलिस बल को देखते ही वहाँ से भागने लगे उनमें से तीन व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति वहाँ से भागने में सफल रहा । पकड़ाये व्यक्तियों से गहन्ता से पुछ-ताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि ये सभी भारी मात्रा मे 7-8 हजार रू
में Mule Account एवं मोबाइल सीम खरीदते है तथा उक्त Mule Account में साइबर फ्रॉड की राशि अपने साइबर अपराधी सहयोगी से माँगते हैं तथा अपना 7 से 10 प्रतिशत कमिशन रख कर मंगाए गये साइबर फ्रॉड कि राशि को Binance App मदद से US डॉलर में कन्वर्ट कर पुनः अपने साइबर अपराधी को हस्त्रान्तरित करते है । पकड़ाए साइबर अपराधियों के मोबाइल में प्रारंभिक जाँच में काफी संख्या में Mule अकाउंट एवं Binance App एक्टिव मिले है तथा इन खातों में आमजनो के लगभग 40 से 50 लाख रुपये साइबर ठगी के आदान प्रदान की साक्ष्य मिले हैं। इस सम्बन्ध में बेतिया साइबर थाना कांड स० 05/26 , दिनांक – 15-01-2026 दर्ज कर गिरफ्तार 03 साइबर अपराधी की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कांड में शेष बचे एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है।