औरापाठ , गुमला में मशरूम उत्पादन कीट और स्प्रे पाकर झुम उठे किसान

रिपोर्ट अनमोल कुमार
गुमला। मशरूम उत्पादन कीट और स्प्रे पाकर झुम उठे मशरूम उत्पादक किसान लाभर्थीगण। आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ
मशरूम उत्पादकों ने इसे जीविकोपार्जन के रूप में अपनाने का निर्णय लिया।
जिला प्रशासन के पहल पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिला योजना कार्यालय के सौजन्य से आकांक्षी जिला गुमला के डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत आदर्श ग्राम औरापाठ के साथ आ कंदापाठ चण्डीपाठ ,पोखरापाठ, उदनी, हुटाप,चंदावल,नौहट्टा, रजावल,मंझगांव, लतापानी,असुर टोली आदि स्थानों के 500 आदिम जनजाति, जनजातियों के मध्य मशरूम उत्पादन जागरूकता अभियान, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ साथ आदिवासी नृत्य संगीत और उत्साह के साथ चलाया जा रहा है।
कार्यकारी एजेन्सी एपीपी एग्रीगेट द्वारा इन सभी गांवों को रोजगार से जोड़ने, मूल्यसंबर्धन मशरूम उत्पादों का निर्माण कराने और बाजारीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है।