*वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो*

*वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो*

व्यंग्य कविता – *अनमोल कुमार*

ठंड ही ठंड है,
यह बड़ी प्रचंड है,
कक्ष शीत से भरा,
बर्फ से ढकी धरा,
यत्न कर संभाल लो,
यह समय  निकाल लो,

*वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो*

चाय – चाय मची रहे,
पकौड़ियाँ सजी रहे,
मुंह कभी थके नहीं,
रजाई भी हटे नहीं,
लाख मिन्नतें करे,
स्नान से बचे रहो,

*वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो*

एक प्रण किए रहो,
रजाई मे घुसे रहो,
तुम निडर डटो वहीं,
पलंग से हटो नहीं,
मातृ की लताड़ हो,
या पितृ की दहाड़ हो,

*वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो*

बधिर बन सुनो नहीं,
निष्कर्म से डरो नहीं,
प्रातः हो कि रात हो,
संग हो न साथ हो,
पलंग पर पड़े रहो,
तुम वहीं डटे रहो,,
वीर तुम अड़े रहो, रजाई में पड़े रहो।

Categories: शिक्षा