स्थानांतरण बाद शिक्षिका की हुई विदाई, अंगवस्त्र व भेंट देकर किया सम्मानित



शिक्षक का कार्य सदैव शिक्षा देना व समाज को शिक्षित करना : गुड़िया कुमारी



बगहा / पिपरासी।शुक्रवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी भगड़वा में कार्यरत शिक्षिका गुड़िया कुमारी का अपने गृह जिला में अंतर जिला स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरीय शिक्षक सुनिल कुमार आदि द्वारा शिक्षिका को अंगवस्त्र, डायरी, कलम आदि स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शिक्षिका गुड़िया कुमारी ने कहा कि विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग मिला। शिक्षक का स्थानांतरण सेवा की एक प्रक्रिया है। नव पदस्थपित विद्यालय में भी बेहतर शिक्षण कार्य करेंगे। शिक्षक का कार्य ही शिक्षा देना व समाज को जागरूक करना है। प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षिका द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया गया जो सराहनीय है। प्रधानाध्यापक व शिक्षक सुनिल कुमार, शिक्षिका अनीता कुमारी, सिम्पी, अनीता यादव आदि सभी शिक्षकों ने स्थानांतरण होने पर शिक्षिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उपहार व स्मृति चिह्न भेंट कर विदाई किया। मौके पर सुभाष कुमार भारती, करुणा शंकर दुबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रसाद, शशि प्रसाद तिवारी, अरविन्द चौधरी, इमाम कौशर, हरेंद्र प्रसाद, सिकंदर अली आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Categories: शिक्षा