नीतीश की चंपारण समृद्धि यात्रा चंपारण के विकास और उद्यमिता और रोजगार सृजन की नई किरण लाएगा— एपी पाठक

बगहा/बेतिया।16 जनवरी से बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा चंपारण के लिए एक नई दिशा और नई ऊर्जा लेकर आ रही है। यह यात्रा केवल औपचारिक दौरा नहीं, बल्कि चंपारण की औद्योगिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दशा-दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक अवसर है।मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति यह दर्शाती है कि चंपारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।नीतीश कुमार जी की पहचान ही है , हर कदम में संकल्प, हर निर्णय में जनहित और हर कार्य में विकास। भाजपा और एनडीए सरकार की यह साझा प्रतिबद्धता है कि बिहार का हर कोना, हर पंचायत और हर युवा विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
इस यात्रा के दौरान जनता से सीधा संवाद, योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण, शिलान्यास, उद्घाटन और नई परियोजनाओं का शुभारंभ , ये सब चंपारण को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले हैं।मुख्यमंत्री का कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण यह स्पष्ट करता है कि सरकार चंपारण को केवल कृषि क्षेत्र तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि उसे औद्योगिक और रोजगार का केंद्र बनाना चाहती है। साथ ही जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठकें यह सुनिश्चित करेंगी कि योजनाएं कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखें।
स्टार्ट-अप जोन, चनपटिया ने कभी चंपारण को राष्ट्रीय स्तर पर नवाचार और उद्यमिता की पहचान दिलाई थी। आज वहां के उद्यमी नए जोश के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, पर उन्हें सरकारी सहयोग, वित्तीय सहायता और संरचनात्मक समर्थन की आवश्यकता है।
बाबू धाम ट्रस्ट की ओर से मैं, एपी पाठक, मुख्यमंत्री जी और दोनों उपमुख्यमंत्रियों से यह आग्रह करता हूँ कि इस यात्रा के दौरान चनपटिया स्टार्ट-अप जोन के पुनर्विकास और उद्यमियों को आर्थिक व नीतिगत सहायता की ठोस घोषणा की जाए,ताकि चंपारण का युवा अपने ही जिले में रोजगार और नवाचार के नए द्वार खोल सके।
इसी तरह, बेतिया मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति चंपारण के लाखों लोगों के जीवन से जुड़ी है। इस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की उपलब्धता, आधुनिक उपकरण, बेहतर प्रबंधन और रोगियों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। मैं सरकार से निवेदन करता हूँ कि इस यात्रा में बेतिया मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विशेष पहल की जाए।चंपारण आज बदलाव की दहलीज पर खड़ा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह समृद्धि यात्रा चंपारण को औद्योगिक प्रगति,युवा रोजगार,बेहतर स्वास्थ्य और मजबूत आधारभूत संरचना की नई राह पर ले जाएगी।
चंपारण की जनता सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है ,और यह यात्रा उस आशा को विकास में बदलने का सुनहरा अवसर है।