स्वामी स्वदेशानंद ने नेपाल में किया केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन*2028 तक नेपाल के हर जिले में होगा कार्यालय – स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि

*
रिपोर्ट अनमोल कुमार

नेपाल। अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज के मुख्य आतिथ्य में तथा नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवध बिहारी शाह, माता सुनीता देवी, सिंहेश्वर मेहता सामाजिक कार्यकर्ता, के प्रमुख आतिथ्य में नेपाल के कोशी प्रदेश के इटहरी में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच  का केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज के हाथों किया गया। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर स्वामी स्वदेशानंद ब्रह्म गिरि महाराज ने कहा कि जिस तरह केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया है उसी तरह नेपाल के प्रत्येक प्रदेश में तथा हर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का कार्यालय होगा। आपने कहा कि हम सभी मिलकर संगठन को नेपाल के अन्तिम गांव तक अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का संकट काटक धर्म ध्वज रहराएगा। नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रेश्वर चौधरी ने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानन्द ब्रह्म गिरि महाराज के आदेशानुसार नेपाल के 77  जिले में अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच का कार्यालय बनाकर संकट काटक धर्म ध्वज लहराएंगे । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवध बिहारी शाह ने कहा कि संगठन को मज़बूत बनाने के लिए हम संगठन के नियमों पर चलकर नेपाल में संगठन को मज़बूत बनाकर सनातन को मज़बूत कर भारत और नेपाल के संबंधों को और अधिक मज़बूत करने का प्रयास करेगें । कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर विशेष रूप से रतन जयसवाल नगर अध्यक्ष, मोखेलाल मेहता, रामचंद्र मेहता, आशा मेहता, सुनीता चौधरी, पप्पू मंडल, उमेश मेहता, लक्ष्मी मेहता आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Categories: धर्म क्षेत्र