रोज़गारोन्मुख मशरूम उत्पादन को लेकर उत्साह का महौल

*रोज़गारोन्मुख मशरूम उत्पादन को लेकर उत्साह का महौल*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गुमला। आकांक्षी जिला प्रशासन गुमला के पहल पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिला योजना के सौजन्य से डुमरी प्रखण्ड के जैरागी पंचायत के नौहट्टा ( राजावल) ग्राम में मशरूम उत्पादन जागरूकता अभियान, मशरूम उत्पादन कीट निर्माण का शानदार प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान प्रशिक्षण ने रोजगार के नवीनतम अवसर को पाकर गीत – संगीत और नृत्य के माध्यम से अपना उत्साह का प्रदर्शन किया।
मशरूम की खेती करके बेरोजगारी दूर करेंगे। ना जैइव ईटा – भठ्ठा, ना जैइव दिल्ली – बम्बई, मशरूम की खेती करव इसी घर में,, ,,। दारू – हड़िया छोडके, मशरूम से बीमारी दूर करेंगे। मशरूम की खेती करके बेरोजगारी दूर करेंगे।
मशरूम उत्पाद से मूल्यसंबर्धन बस्तुओं का निर्माण कर स्वावलम्बी बनने का भी संकल्प सभी ने लिया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया, रेखा मिंज समूह लीडर, सोनिया लकड़ा, अनुभवी प्रशिक्षिक, नवीन कुमार पाण्डेय, माईकल, नारायण की भूमिका सराहनीय रहा। कार्यकारी एजेंसी एपीपी एग्रीगेट के रोमांचक और शानदार प्रशिक्षण ने प्रशिक्षणार्थियों का दिल जीत लिया।