बगहा:सरकारी भूमि पर बना सार्वजनिक शौचालय एवं स्नान घर को वार्ड सदस्य ने तोड़कर अपना घर बनाया।

—-आवेदक ने बताया है कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वर्ष 2003 में सरकारी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय एवं स्नान घर का मो० 385000.00 रूपया की लागत से निर्माण हुआ था।

अरविंद नाथ तिवारी
बगहा।बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा-2 के ग्राम पिपरा घिरौली वार्ड न0.14 में लोहिया स्वच्छता अभियान अंतर्गत सरकारी भूमि पर बने हुए सार्वजनिक शौचालय एवं स्नान घर को वार्ड सदस्य ने तोड़कर अपना घर बना लिया, का मामला उजागर होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा दो ने वहां के मुखिया और पंचायत सचिव से जांच कर रिपोर्ट मांगा है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय कमलेश दूबे पिता चन्द्रदेव दूबे ग्राम पिपरा धिरौली वार्ड न0.14 थाना लौकरिया

निवासी ने उक्त आशय की शिकायत करते हुए एक आवेदन पत्र बीडीओ को दिया है,जिसमें आवेदक ने बताया है कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत वर्ष 2003 में सरकारी भूमि पर सार्वजनिक शौचालय एवं स्नान घर का मो० 385000.00 रूपया की लागत से निर्माण हुआ था। जिसे स्थानीय वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार यादव ने उक्त शौचालय को तोडवाकर अपना निजी घर निर्माण करा लिया है। उक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पंचायत स्तर से या किसी अन्य मद से किया गया होगा,जिस पर बीडीओ ने कारवाई करने के लिए मुखिया और सचिव से जांच कर रिपोर्ट मिला है।

Categories: करप्शन