बगहा में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के आखिरी दिन उमड़ी लोगों की भारी भीड़।

बगहा में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के आखिरी दिन उमड़ी लोगों की भारी भीड़।
बगहा। गुरुवार को बगहा अनुमंडल मैदान में खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी के अंतिम दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।आपको बता दे कि खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी
विगत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक लगाया गया था। जिसका गुरुवार के दिन प्रदर्शनी में खादी के कपड़े हाथ से बने फर्नीचर,शॉल, कंबल,आयुर्वेदिक दवा,ड्राई फ्रूट्स आदि की प्रदर्शनी लगी रही।जिसे देखने और खरीदने के लिए आखिरी दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने खादी के कपड़ों को खासा तवज्जो दिया। इस मेले में दूर-सूरज से आए लोगों ने खादी के दुकानदारों ने जमकर खरीददारी की ल। जिसमें हाथ से बने अचार, च्यवनप्राश और आयुर्वेदिक दवा आदि सामानों की खरीददारी किए देखने किए और इसका काफी लुत्फ उठाया।इस प्रदर्शनी में एंट्री फ्री थी। बगहा नगर वासियों का कहना है इस तरह के प्रदर्शनी बगहा में लगनी चाहिए। जिससे लोगों का अपने मेक इन इंडिया के बने सामानों की बिक्री हो सकेगी और इससे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।