बगहा में हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम का वाल्मीकिनगर सांसद ने फीता काटकर किया उद्घटान


बगहा।गुरुवार को बगहा नगर के आनंदनगर स्थित हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम का उद्घाटन ढोल-नगाड़ों के बीच किया गया। शोरूम का उद्घाटन वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।उद्घाटन के बाद सांसद सुनील कुमार ने शोरूम का भ्रमण करके सभी प्रोडक्ट के बारे में कंपनी से आए लोगों से विस्तृत जानकारी लिया। इसके पूर्व शोरूम के संचालक ने वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार एवं अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि हैवेल्स एक बड़ी और प्रसिद्ध कंपनी है और इसके प्रोडक्ट काफी बेहतर और टिकाऊ होते हैं।

उन्होंने कहा कि बगहा शहर में हैवेल्स कंपनी का शोरूम खुलना बगहा के लोगों के लिए एक शुभ संकेत है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बगहा पुलिस जिला भी अब विकसित हो रहा है और विभिन्न ब्रांड्स बगहा में आ रही है और बेहतर व्यवसाय कर रही है। वही हैवेल्स गैलेक्सी शोरूम के प्रोपराइटर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि हैवेल्स कंपनी का शोरूम खुलने से लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स लोगों को उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि हैवेल्स कंपनी का आधुनिक,कलात्मक एवं बेहरतीन रेंज का स्विच,फैन, कूलर,एसी,वाशिंग मशीन, ट्रिमर,चूल्हा, ट्यूब लाइट, गीजर,होम अप्लायंस के साथ-साथ अन्य समान मौजूद है जो लोगों को काफी पसंद आएगा। मौके पर शोरूम के संचालक सिद्धार्थ आनंद ,ऑनर धीरज सर्राफ सहित वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा,मुकेश कुशवाहा, प्रभात रंजन सिंह, दुर्गा कुशवाहा,जुगुनू आलम, अजय कुशवाहा,अमेरिका कुशवाहा,दयाशंकर सिंह,हिमांशु कुमार,संजय कुशवाहा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Categories: रोजगार, व्यापार