बगहा एसपी ने महिला,साइबर,एससी/एसटी एवं यातायात थाना का किया औचक निरीक्षण।

नवपदस्थापित एसपी ने कार्यालयों की कार्य प्रणाली, अभिलेख संधारण,लंबित कांडों की स्थित,फरियादियों से संबंधित कार्यप्रणाली एवं विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा की।
बगहा। नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक,बगहा रामानंद कौशल द्वारा बगहा पुलिस जिला अंतर्गत महिला थाना, साइबर थाना,एससी/एसटी थाना एवं यातायात थाना के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नवपदस्थापित एसपी ने कार्यालयों की कार्य प्रणाली, अभिलेख संधारण,लंबित कांडों की स्थित,फरियादियों से संबंधित कार्यप्रणाली एवं विधि-व्यवस्था संधारण की समीक्षा की।इस दौरान नवपदस्थापित एसपी ने थानों में उपलब्ध संसाधनों, ड्यूटी व्यवस्था और पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे। नवपदस्थापित एसपी द्वारा महिला एवं अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता,त्वरित अनुसंधान एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु म आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही नवपदस्थापित एसपी ने यातायात थाना निरीक्षण के क्रम मे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं आमजनों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साइबर थाना के निरीक्षण में नवपदस्थापित एसपी ने ने साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और त्वरित कार्रवाई, तकनीकी सुदृढ़ता तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। यातायात थाना के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नियमों का सख्ती से पालन कराने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।उन्होंने थानों पर साफ-सफाई, रिकॉर्ड को अद्यतन रखने और जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के सख्त निर्देश दिए। एसपी के इस निरीक्षण से पुलिसिंग व्यवस्था और बेहतर एवं सुदृढ़ की उम्मीद है।मौके पर महिला थाना प्रभारी पुष्पा कुमारी टिवंकल,एससी एसटी थाना प्रभारी वंदना कुमारी, यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार, साइबर थानाध्यक्ष एवं सभी पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी मौजूद थे।