अंश – अंशिका के वापसी पर प्रशंसा करते हुए पुलिस – प्रशासन को दी बधाई

*अंश – अंशिका के वापसी पर प्रशंसा करते हुए पुलिस – प्रशासन को दी बधाई*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

रांची। 2 जनवरी से लापता अपहृत अंश – अंशिका के वापसी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए समाजसेवी, मशरूम उत्पादन क्षेत्र के प्रगतिशील किसान सह एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार ने कहा कि दोनों बच्चों का अपहरण एक हृदय विदारक घटना है,बच्चों के माता – पिता रोते रोते बेहाल थे। खाना पीना भी निगल पाना दुर्लभ था। ईश्वर करे इस तरह की घटना किसी भी परिवार के साथ नहीं घटें। उन्होंने बच्ची को पानी पिलाकर और बच्चे को आशीर्वाद देकर यथासंभव रोजगारोन्मुख सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख, अनमोल कुमार ने भी अंश – अंशिका को आशीर्वाद देते हुए पुलिस – प्रशासन के सक्रियता के लिए साधुवाद दिया।

Categories: अपराध