वेनेजुएला में अमेरिका की एकतरफा सैन्य कार्रवाई दुनिया के लिए घातक – बबलू

*वेनेजुएला में अमेरिका की एकतरफा सैन्य कार्रवाई दुनिया के लिए घातक – बबलू*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
समस्तीपुर। वेनेजुएला मेंअमेरिका की एक तरफा सैन्य कार्रवाई ने पूरे दुनिया को अराजकता में झोंकने का कार्य किया है। विश्व के इतिहास में पहली बार देखने को मिलाहै कि किसी देश के राष्ट्रपति को उनके पत्नीसहित बंदी बना लिया गया है जबकि संयुक्त राष्ट्र समेत विश्व के सभी देश उनको राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देते रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भले हीभारत से अच्छे संबंध है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री को ट्रंप के ऐसे दादागिरी हरकत का विरोध करना चाहिए। विश्व में इस प्रकारकी हरकत से विश्व शांति पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है । संपूर्ण विश्व के मानव समुदाय को शांति और विकासशील समाज की जरूरत है हमारा देश भारत हमेशा से विश्व को शांति सद्भाव का पाठ पढ़ाता रहा है। भारत का इस मुद्दे पर चुप रहना विश्व और भारत के इतिहास के काले अध्याय में लिखा जाएगा। वेनेजुएला में अमेरिका के द्वारा इस तरह का करवाई कुछ दिन पहले उसके द्वारा किए गए अफगानिस्तान और इराक से काफी अलग नजर आ रहा है अमेरिका ने तालिबान और अलकायदा जैसे संगठन पर जो सैन्य कार्रवाई की उसका ठोस आधार था और वैश्विक स्तर पर उनका विरोध नहीं हुआ लेकिन अफगानिस्तान और इराक के उलट वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप एक तरफा है और अमेरिकी तानाशाही को प्रलक्षित करता है। वेनेजुएला के मुद्दे पर विश्व के सभी देशों को एक मंच पर आकर अमेरिकी नीति का विरोध करना चाहिए। एडवोकेट डॉक्टर संजय कुमार बबलू राज्य सचिव एन जी ओ संघ( बिहार)।