सामाजिक सद्भावना के साथ मकर संक्रांति मनाया गया

*सामाजिक सद्भावना के साथ मकर संक्रांति मनाया गया*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वयंसेवी संस्था आज़ाद वेलफेयर सेंटर के तत्वावधान में सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हुए चूड़ा-तिलकुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न्यू करीमगंज स्थित क्लीनिक परिसर में संस्था के सचिव सह जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. के. के. कमर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. के. के. कमर ने स्थानीय लोगों, मरीजों और जरूरतमंदों के बीच चूड़ा और तिलकुट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, समरसता और सेवा भाव को बढ़ाने का अवसर है। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
डॉ. कमर ने कहा कि पर्व तभी सार्थक होते हैं जब हम अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करें। कार्यक्रम के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया और सभी ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
चूड़ा-तिलकुट वितरण के दौरान क्लीनिक परिसर में उत्सव का माहौल रहा। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे।