वाल्मीकिनगर विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने माघ मौनी अमावस्या मेले के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए एसडीएम को लिखा पत्र ।

विधायक ने एसडीएम को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ससमय उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि मेले का आयोजन शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से संपन्न हो सके।

बगहा। 01 वाल्मीकिनगर विधायक सह याचिका समिति के सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद ने माघ मौनी अमावस्या मेले के दौरान वाल्मीकिनगर में श्र‌द्धालुओं हेतु आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने  को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा हैं विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने  कहा कि 12 जनवरी 2026 को पत्रांक : 24-25/38 में दिए गए उपर्युक्त विषय के संदर्भ में एसडीएम को अवगत कराया हैं कि मुझे वाल्मीकिनगर के स्थानीय निवासियों द्वारा एक मांग पत्र प्राप्त हुआ है। विदित हो कि आगामी 18 जनवरी को माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर वाल्मीकिनगर के विभिन्न घाटों पर स्नान हेतु भारी संख्या में श्र‌द्धालुओं के जुटने की संभावना है।उन्होंने कहा कि श्र‌द्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जनहित में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। घाटों के समीप और मुख्य मार्गो पर पर्याप्त संख्या में ‘मोबाइल टॉयलेट’ (चलंत शौचालय) की व्यवस्था, मुख्य मार्गों और भीड वाले क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, शाम और रात्रि के समय घाटों पर समुचित लाइटिंग/प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

जिसमें घाटो के आस पास एवं वाल्मीकिनगर के मुख्य मार्गों पर चलत शौचालय रखे जाने की व्यवस्था की जाय ताकी यात्री या श्रद्धालू यत्र-तत्र सड़को के किनारे गंदगी न फैलायें।वाल्मीकिनगर के मुख्य मार्गों पर पेयजल की व्यवस्था हों।घाटो पर प्रकाश की व्यवस्था हो।घाटो पर महिलाओ के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था हो अस्थाई चैजिंग रूम हों।ठंड से बचाव के लिए मुख्य मार्गों पर चौराहो पर अलाव की व्यवस्था हो।मुख्य मार्गों पर चिकित्सा सुविधा (फर्स्ट ऐड) की व्यवस्था हो।विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र वासियों ने प्रार्थनिय किया हैं कि श्रद्धालूओ के हित को ध्यान में रखकर उपरोक्त सभी सुविधाओ की व्यवस्था की जाय इसके लिए हम सभी वाल्मीकिनगर वासी आपके सदा अभारी रहेगें।उन्होंने कहा क्षेत्र वासियों के सभी आवश्यक सुझावों को एसडीएम गौरव कुमार को पत्राचार कर आवश्यक पहल करने की बात कही साथ स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी को अवगत कराया गया।

महिला श्र‌द्धालुओं के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में अस्थायी कपड़ा बदलने के कक्ष (चेजिंक रूम), शीतलहर को देखते हुए प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि माघ मेले के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस की तैनाती होनी चाहिए।विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने एसडीएम को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ससमय उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की मांग की हैं, ताकि मेले का आयोजन शांतिपूर्ण और सुगम तरीके से संपन्न हो सकें। इस संदर्भ में वाल्मीकिनगर विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों ने मुझे पत्राचार कर माघ मौनी अमावसया मेले के दौरान श्रद्धालूओ को सुविधाएँ प्रदान करने के संबंध में अवगत कराया हैं।उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मौनी अमावस्या स्नान मेले के अवसर पर 18 जनवरी को श्रद्धालू बड़ी संख्या में वाल्मीकिनगर पहुंचेंगें। उनकी सुविधा प्रदान हेतु आपके माध्यम से प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। निम्न प्रकार की सुविधा अतिआवश्यक है!

Categories: प्रशासन