*प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया में बच्चों के बीच स्वेटर वितरित*

*प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया में बच्चों के बीच स्वेटर वितरित*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

बिहारशरीफ प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया में ठंढ से बचाव हेतु सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया। प्रधान शिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि यहां पढ़ने वाले सभी बच्चे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, इस कारण अत्यधिक ठंढ में भी बच्चे बिना गर्म कपड़े के विद्यालय आने को मजबूर थे। स्वेटर वितरण में रघुनन्दन सेवा सदन, इनोवेडिका फाउंडेशन, रंजीत चौधरी, राजेश कुमार नेपाली, मोo नजमुद्दीन सहयोग हेतु आगे आए जिससे विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरण किया जा सका है। इस अवसर पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने कहा की अभिभावक सिर्फ सरकार पर आश्रित न रहें। बच्चे आपके हैं, आप भी आगे बढ़कर बच्चों की आवश्यकता पूरी कीजिए, ताकि आपके बच्चे भी आगे जाकर अच्छा करें। इस अवसर पर शशिभूषण प्रसाद, शिवम कुमार, ललन पंडित, बिनोद पाण्डेय, चंद्रशेखर पासवान, पायल गांधी, सरौवत अफ़रोज़, स्नेहा कुमारी, चन्दन कुमार ने विद्यालय परिवार द्वारा  स्वेटर वितरण कार्य की प्रसंशा की।

Categories: शिक्षा