न्यू करीमगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

*न्यू करीमगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गयाजी। स्थानीय न्यू करीमगंज मुहल्ले में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था आज़ाद वेलफेयर सेंटर के तत्वावधान में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई संस्था के सचिव एवं जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. के. के. कमर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर डॉ. के. के. कमर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र सेवा को जीवन का मूल मंत्र बताया, जिसे आज के युवाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
डॉ. कमर ने युवाओं से नशा, हिंसा और नकारात्मक सोच से दूर रहते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सशक्त युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डाला तथा उनके संदेशों को जीवन में अपनाने की अपील की।