चरित्रवान युवा ही करेगा विकसित भारत का सपना साकार।

*चरित्रवान युवा ही करेगा विकसित भारत का सपना साकार*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना । स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूर्व संध्या पर प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से युवा चेतना मार्च का आयोजन युवा आवास फ्रेजर रोड से प्रख्यात अर्थ शास्त्री सीए संजय कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का युवा देश है चरित्रवान युवाओं के बल पर ही भारत विकसित बनेगा उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी आदर्शों पर चलकर ही हम विश्व गुरु बन सकते है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आये वही फाउंडेशन के संस्थापक गांधी वादी प्रेम जी ने कहा कि युवा शक्ति ही असली राष्ट्र शक्ति है स्वामी विवेकानंद ने हमें बताया है कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए । अब समय आ गया है कि मैकाले शिक्षा को जड़ से समाप्त किया जाए । युवाओं को लेकर पहलीबार सरकार ने इन्टरशिप योजना लागू कर युवाओं में सामाजिक सरोकार से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है । फाउंडेशन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती एक सप्ताह तक सेवा दिवस, कौशल दिवस, खेल दिवस, के रूप में मनायेगा साथ युवा रत्न सम्मान से युवाओं को सम्मानित किया जायेगा । स्वामी जी के सपनो की भारत पर निवन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों छात्रों ने अपनी अभिव्यक्ति रखा है । मार्च युवा आवास से आरंभ हो सभ्यता द्द्यार तक गया पूरा शहर भारत माता की जय, देश की शान नौजवान जैसे नारो से गूंज उठा । मौके प्रेरणा विजय,आलोक कुमार , अविनाश पांडेय, रवि प्रकाश, हिमांशु शर्मा, ज्योति कुमारी, अमृत राज, एन के सिंह राणा उर्फ लल्लु , अंजू कुमारी, मनीषा कुमारी समेत हजारों युवाओ ने भाग लिया ।