बगहा पुलिस की कार्रवाई में 05 अभियुक्त गिरफ्तार,5.5 लीटर देशी शराब बरामद।


बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटों में 05 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल 29 वारंट व 02 कुर्की का निष्पादन किया गया।उक्त जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा जेल भेजे गए अभियुक्तों की संख्या 05 हैं। वही शराब के सेवन गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 01,हत्या का प्रयास में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01, आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01,अन्य कांड में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01 की हुई हैं।इसके साथ 5.5 लीटर देशी चुलाई शराब अंग्रेजी लीटर  शराब बरामद बरामद किया गया। बगहा पुलिस द्वारा जांच किए गए वाहनों की कुल संख्या 490,शमन राशि 01,22,000 रूपये हैं। शनिवार को डीआईजी सह एसपी बगहा के निर्देशानुसार बगहा पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों के द्वारा बैंकिंग प्रतिष्ठानों,एटीएम,संवेदनशील स्थानों एवं यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों,वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों पर सतत् निगरानी रखी गई। डीआईजी सह बगहा एसपी के निर्देशानुसार पुलिस केन्द्र क्यूआरटी त्वरित प्रतिक्रिया दल द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य मार्गों, चौक चौराहा एवं संवेदनशील स्थानों पर आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। वाहन जांच के क्रम में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वाहन के कागजात, हेलमेट, सीट, बेल्ट आदि की जांच कर उक्त अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण तथा आमजनों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।

Categories: करप्शन