सेमरा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडेय की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई मौत

——‘पुलिस सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के असामयिक निधन पर बगहा पुलिस की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि इस दुःख की घड़ी में पूरा पुलिस परिवार स्व0अजय कुमार पाण्डेय के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।

बगहा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत सेमरा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पाण्डेय का ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार पाण्डेय नियमित ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल स्थिति को गंभीर समझते हुए उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनकी जांच के बाद मृत्यु की पुष्टि कर दी।अनुमंडलीय अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टर के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।इस दुखद घटना की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सेमरा थाना सहित बगहा पुलिस जिला के अधिकारी और जवान गहरे सदमे में हैं। सभी ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और मिलनसार अधिकारी के रूप में याद किया।घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है उनके आने का इंतजार है।पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है।बताया गया है कि स्वर्गीय अजय कुमार पाण्डेय मूल रूप से पूर्णिया जिला के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरे पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है। पुलिस विभाग की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त की गई है।

Categories: पुलिस प्रशासन