एसडीएम एवं बगहा एक बीसीओ द्वारा धान अधिप्राप्ति की जांच के क्रम में नड्डा और भैंसही पाडरखाप पैक्स के गोदाम का किया गया निरीक्षण।

बगहा। बगहा में धान अधिप्राप्ति की जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार और बगहा एक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुरन शर्मा ने बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के नड्डा और भैंसही पाडरखाप पैक्स के गोदाम का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नड्डा पैक्स में 259.7 मैट्रिक टन और भैंसही पाडरखाप पैक्स में 216.5 मैट्रिक टन धान पाया गया।जांच के दौरान एसडीएम ने गोदाम में रखे धान की गुणवत्ता और मात्रा की जांच की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि धान को सही तरीके से रखा गया है और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं है। एसडीएम ने बताया कि मेरे और प्रखंड क्षेत्र के बीसीओ पुरन शर्मा के द्वारा धान अधिप्राप्ति की जांच नड्डा और भैंसही पाडरखाप पैक्स के गोदाम का निरीक्षण किया गया।जिसमें नड्डा पैक्स के द्वारा 259.7 मैट्रिक टन तथा भैंसही पाडरखाप पैक्स के द्वारा 216.5 मैट्रिक टन धान गोदाम में क्रय कर रखा हुआ मिला।गोदाम में रखे धान की गुणवत्ता और मात्रा की बीसीओ द्वारा जांच कराई गई और नड्डा,भैंसही पाडरखाप पैक्सो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।एसडीएम गौरव कुमार ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुरन शर्मा को प्रखंड क्षेत्र में भ्रमशील रहकर पैक्सो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी किसानों को लौटाया नहीं जाना चाहिए। उनकी धान की खरीददारी आवश्यक करनी है।कोई भी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।