डीआईजी सह बगहा एसपी ने बगहा पुलिस केंद्र में उपलब्ध सरकारी वाहनों का किया निरीक्षण



बगहा।शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बगहा पुलिस केन्द्र में उपलब्ध सभी सरकारी वाहनों का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीआईजी सह बगहा एसपी ने वाहनों की भौतिक स्थिति,दस्तावेज,लॉगबुक, फिटनेस,बीमा,फर्स्ट ऐड बॉक्स,अग्निशमक यंत्र, वायरलेस सेट एवं अन्यके आवश्यक उपकरणों की जांच की ।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों,कर्मियों को निर्देश दिया कि बगहा पुलिस जिले के सभी वाहन सदैव चालू अवस्था में रखे तथा समय समय पर उनका रख-रखाव सुनिश्चित करे, ताकि विधि – व्यवस्था संधारण एवं आपात स्थिति में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी सह बगहा एसपी ने जिन वाहनों में कमियां पाई गई,उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित शाखा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

Categories: पुलिस प्रशासन