चखनी रजवटिया पंचायत के पंचायत भवन में फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित: सर्वर डाउन होने के बावजूद लगभग दर्जनों किसानों का ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाए गए

बगहा। शुक्रवार को बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया पंचायत के पंचायत भवन में ई-केवाइसी और फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल की देखरेख में हल्का कर्मचारी राहुल कुमार,स्पेशल सर्वे अमीन प्रीति कुमारी,किसान सलाहकार सुजीत कुमार द्वारा किसानों के फार्मर रजिस्ट्री आईडी का पंजीकरण और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए ई-केवाईसी संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई और किसानों को आवश्यक जानकारी भी दिए गए।यह पहल किसानों को भविष्य में किसी भी तकनीकी या दस्तावेजी बाधा के बिना योजना का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है।जिनके नाम से अपनी जमाबंदी (भूमि रिकॉर्ड) दर्ज है।प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक नवल ने बताया कि लगभग दर्जनों किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए ई- केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाए गए हैं।उन्होंने बताया कि किसान शिविर जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर फार्मर रजिस्ट्रेशन करा सकते है रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज फार्मर रजिस्ट्रेशन के लिए भूमि से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, निवास प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य है।हल्का कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि किसान नजदीकी फार्मर रजिस्ट्री कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर आवेदन फार्म भरें और जमा करें।प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा।शिविर में संबंधित पंचायत के दर्जनों किसान उपस्थित थे।