लुई ब्रेल की 217, वीं जयंती पर समावेशी शिक्षा संवाद कार्यक्रम संपन्न

*लुई ब्रेल की 217, वीं जयंती पर समावेशी शिक्षा संवाद कार्यक्रम संपन्न*

रिपोर्ट अनमोल कुमार

  पटना। बिहार विधान परिषद उप सभागार पटना में ब्रेली इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड ट्रेंनिंग द्वारा  दृष्टिहीनों के सम्राट ब्रेल लिपि के अविष्कारक सर रॉबर्ट लुईस की 2017, वीं जयंती समारोह एवं समावेशी शिक्षा पर एक दिवसीय  संवाद कार्यशाला का आयोजन किया  ।जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बिहार सरकार के माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार तथा ग्रामीण कार्य डॉ अशोक चौधरी , पूर्व मंत्री सह फुलवारी शरीफ के माननीय विधायक श्री श्याम रजक , पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी , प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार , पूर्व प्रोभिसी पटना विश्वविद्यालय एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय डॉ डॉली सिन्हा , प्रभारी समावेशी शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्र पटना विजय कुमार भास्कर , संस्था के सचिव कुमारी जूली सिन्हा और समाजसेवी आचार्य ललित शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया !
*ब्रेली इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड ट्रेनिंग की सचिव कुमारी जूली सिंन्हा*जूही ने संस्थान की मांगों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि नेत्रहीनों की लिपि के आविष्कारक श्री लूई ब्रेल की प्रतिमा सरकार पटना के गांधी मैदान में स्थापित करें अथवा किसी एनजीओ को जो प्रतिमा स्थापित करने में अभिरुचि रखें उसे पटना में किसी मुख्य चौराहे पर स्थान आवंटित की जाए , भारत सरकार तथा कुछ अन्य राज्य सरकारों के तर्ज पर दिव्यांगों के लिए बिहार सरकार विभाग और मंत्रालय स्थापित करें , सभी नेत्रहीन एवं मूख बधीर राजकीय विद्यालय में प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए , दिव्यांगजनों को दी जाने वाली पेंशन की राशि ₹1100 मासिक से बढ़ाकर अन्य राज्यों की भांति कम से कम ₹3000 की जाए , कॉलेज में अध्यनरत दिव्यांग छात्रों को पिछले 10 वर्षों से बंद छात्रवृत्ति शीघ्र चालू किया जाए , बिहार में राज्य नि:शकक्ता आयुक्त के पद पर दिव्यांग को ही शीघ्र नियुक्ति की जाए , बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा के तहत न्यायालय के आदेश के आलोक में रिक्त पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति अभिलंब की जाए , दिव्यांग अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार स्टेट डिसेबिलिटी बोर्ड का गठन राज्य में शीघ्र किया जाए , बिहार सरकार नेत्रहीन बालिकाओं के लिए विशेष विद्यालय की स्थापना सरकारी स्तर पर पटना में शीघ्र करें अथवा एक एनजीओ द्वारा संचालित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय कुम्हरार पटना का अधिग्रहण शीघ्र करें , शिक्षा विभाग बिहार सरकारी सेवा से सेवानिवृत नेत्रहीन प्राध्यापक शिक्षकों को 19 वर्षों की सेवा पूरा करने वालों को द्वितीय एसीपी तथा 29 वर्ष की सेवा पूरी करने वाली को तृतीय एसीपी दिया जाए । कार्यक्रम में दिव्यांगों के बीच कंबल, छड़ी और बहुत सारे उपयोगी सामग्रियों का वितरण भी किया गया !

Categories: शिक्षा