बगहा: 12 अभियुक्त गिरफ्तार,9.54 अंग्रेजी एवं 20 लीटर चुलाई शराब समेत 01 कार बरामद


बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटों में 12 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल 31 वारंट का निष्पादन किया गया।उक्त जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा जेल भेजे गए अभियुक्तों की संख्या 10 हैं। वही रिकॉल पर मुक्त किए गए अभियुक्त की संख्या 02,हत्या के प्रयास में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 02,शराब के साथ में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01,शराब के सेवन में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 01,वारंट में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या 06 की हुई हैं। इसके साथ 9.54 अंग्रेजी व 20 लीटर चुलाई शराब बरामद समेत 01 कार बरामद किया गया।।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा जांच किए गए वाहनों की कुल संख्या 528,शमन राशि 01,44,000 रूपये हैं।बुधवार को डीआईजी सह एसपी बगहा के निर्देशानुसार बगहा पुलिस जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी,कर्मियों के द्वारा बैंकिंग प्रतिष्ठानों,एटीएम,संवेदनशील स्थानों एवं यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु बैंकों,वाहनों की चेकिंग कर संदिग्धों पर सतत् निगरानी रखी गई।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आमजनों से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।