मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान में बीडीओ ने प्रखंड बगहा दो क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।

बीडीओ ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान को लेकर 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड बगहा दो क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

बगहा।प्रखंड बगहा दो के सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम की अध्यक्षता में 01 वाल्मीकीनगर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के बूथ संख्या 01 से लेकर 221 तक के सभी बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गयी ।बैठक में उपस्थित बीएलओ को बीडीओ बिड्डू कुमार राम  ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार निर्देश के आलोक में 01 वाल्मीकीनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक सूची के विशेष सत्यापन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि
मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान को लेकर सभी बीएलओ कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बीडीओ ने बताया कि वाल्मीकीनगर विधानसभा अंतर्गत सभी ब्लॉक को निर्देश दिया कि आप सभी को रंगीन वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दी गयी हैं।मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता की तस्वीर स्पष्ट व रंगीन होना अनिवार्य हैं।जिन मतदाताओं का फोटो या विवरण सही नहीं है, वैसे मतदाता के घर जाकर आवश्यक सुधार करने के साथ ही नाम,गृह संख्या सहित अन्य विवरणों में यदि कोई अशुद्धि या गलत प्रविष्टि हो तो उसे ठीक करने का आवश्यक निर्देश दिया।बीडीओ बिड्डू कुमार राम  कहा कि यह कार्य दो दिन के अंदर गंभीरता से करना है, क्योंकि आगामी सभी चुनाव इसी अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर संपन्न होगा।मौके पर सभी बीएलओ उपस्थित थे।

Categories: प्रशासन