मंगलपुर रेलवे ओभर ब्रिज के दोनों बगल जर्जर सड़क मरम्मत होगी।


बगहा।मंगलपुर रेलवे ओभर ब्रिज का कार्य स्थगित होने के बाद जर्जर सड़क की मरम्मत करने के लिए लोक कल्याण विकास मंच, बगहा के आवेदन पर पथ निर्माण विभाग विभाग मरम्मत कार्य जल्द करायेगा।उक्त आशय की जानकारी लोक कल्याण विकास मंच के अध्यक्ष रवि कुमार उपाध्याय ने दी है।बताया है कि उपर्युक्त विषय के संबंध में मेरे दिये गये आवेदन ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के आलोक में, प्राप्त आवेदन पत्र को हस्तांतरण करते हुए सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना को कारवाई करने के लिए कहा गया है।आगे बताया कि आवेदन में आवागमन के दिक्कतों से स्थानीय नागरिकों को निजात दिलाने के लिए अस्थाई निर्माण अथवा राबिश के इस्तेमाल से भराई का कार्य करने का अनुरोध किया गया था।उल्लेखनीय है कि रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरह सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं ,इनको भराई नहीं किया गया तो दुर्घटना भी निश्चित है।
