बेतिया:शीत लहर के कारण शैक्षणिक गतिविधियों पर 08 जनवरी तक प्रतिबंध लगा।

बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला में कम तापमान की स्थिति बने होने के कारण सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित) एवं कोचिंग संस्थाओं में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 06.जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया था।वर्तमान में जिला में लगातार ठंड एवं शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, जो विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है। इन परिस्थितियों के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी आदेश की अवधि को विस्तारित किया जा रहा है। तरनजोत सिंह जिला दण्डाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पश्चिम चम्पारण जिला के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनवाडी केन्द्रों सहित) एवं कोचिंग संस्थानों में 12वीं कक्षा तक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर  08 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं एव परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। विद्यालय प्रबंधन उल्लेखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित रखेंगे।

Categories: जिला प्रशासन