बगहा अनुमंडल अंतर्गत कुल 15,871 अपात्र राशन लाभुकों की पहचान की गई

बगहा।बगहा अनुमंडल में अपात्र राशन लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बगहा अनुमंडल अंतर्गत सात प्रखंडों के साथ-साथ रामनगर नगर परिषद और बगहा नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे लाभुकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है,जो सरकारी मानकों के अनुसार राशन लेने के पात्र नहीं हैं। प्रभारी अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि बगहा अनुमंडल अंतर्गत कुल 15,871 अपात्र राशन लाभुकों की पहचान की गई है। इनमें बगहा एक प्रखंड में 3,371,बगहा दो प्रखंड में 4,671,ठकराहा प्रखंड में 644, मधुबनी प्रखंड में 885, रामनगर प्रखंड में 3,198, भितहा प्रखंड में 1,212 तथा पिपरासी प्रखंड में 472 लाभुक शामिल हैं। इसके अलावा बगहा नगर परिषद क्षेत्र में 1,030 और रामनगर नगर परिषद क्षेत्र में 388 अपात्र लाभुक चिन्हित किए गए हैं। प्रभारी अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे लाभुकों को अपात्र माना गया है जिनके पास चार पहिया वाहन है, जिनके नाम पर ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं, जो आयकर रिटर्न भरते हैं या जिनकी मासिक आय 10,000 रुपये से अधिक तथा वार्षिक आय 1,20,000 रुपये से ज्यादा है।उन्होंने बताया कि इन सभी अपात्र लाभुकों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुछ लाभुकों को नोटिस दी जा चुकी है, जबकि शेष को नोटिस भेजी जा रही है। नोटिस के माध्यम से उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।प्रभारी अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि लाभुकों से प्राप्त जवाबों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित लाभुकों का राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अपात्र लाभुकों के विरुद्ध नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है।प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य वास्तविक और जरूरतमंद लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

Categories: प्रशासन