मशरूम की बिक्री से प्राप्त चेक पाकर खिल उठे लाभुकों के चेहरेव

*मशरूम की बिक्री से प्राप्त चेक पाकर खिल उठे लाभुकों के चेहरे*
*एपीपी एग्रीगेट ने डी एच ओ तमन्ना परबीन के समक्ष चेक वितरण किया*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
सिस ई ( गुमला) । उद्यान विकास योजनान्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय के सौजन्य से प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन कीट वितरण के बाद उत्पादों के बाजारीकरण के लिए आगे आए एपीपी एग्रीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार। उन्होंने ने जिला उद्यान पदाधिकारी, तमन्ना परबीन के समक्ष बटन मशरूम क्रय कर लाभार्थियों को चेक वितरित किया। जिसे पाकर लाभुकों के चेहरे खिल उठे। फर्म द्वारा वायस्टर मशरूम का खरीददारी कर बाजारीकरण देने का वादा किया गया।
जिला उद्यान पदाधिकारी, तमन्ना परबीन ने व्यक्तिगत रूप से सभी लाभार्थियों के मशरूम उत्पादों का निरीक्षण और समीक्षा कर बेहद खुश हुई और एजेन्सी के कामों की सराहना किया। मौके पर विभाग के दीपक कुमार और एजेन्सी की ओर से सुमति कुमारी भी मौजूद थी।