ब्रह्माकुमारीज ओम शांति भवन में अखिल भारतीय साधु-संत एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का महासम्मेलन संपन्न

*ब्रह्माकुमारीज ओम शांति भवन में अखिल भारतीय साधु-संत एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का महासम्मेलन संपन्न*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
सुपौल। ब्रह्माकुमारीज सिमराही बाजार में अखिल भारतीय साधु-संत एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का भव्य महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का विषय “स्वर्णिम समाज के निर्माण में आध्यात्मिकता का योगदान” रहा। सिमराही नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे साधु-संतों, धर्माचार्यों, समाजसेवियों और प्रबुद्ध नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन में वक्ताओं स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक मूल्यों के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। सत्य, अहिंसा, करुणा, सेवा और नैतिकता जैसे गुण ही स्वर्णिम समाज की नींव रखते हैं।
साधु-संतों ने युवाओं को नशामुक्ति, सदाचार और सामाजिक जिम्मेदारी अपनाने का संदेश दिया तथा परिवार और समाज में संस्कारों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिक्षा, सेवा, अध्यात्म और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
आयोजकों ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं और उनके कार्य राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरक उद्बोधन और सामूहिक शांति प्रार्थना आयोजित की गई। महासम्मेलन का समापन सामाजिक समरसता, भाईचारे और आध्यात्मिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित जनसमुदाय ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की।
मौके पर नगर पार्षद श्रीमती यशोदा देवी, उप मुख्य पार्षद विनीता देवी,वरिष्ठ समाजसेवी प्रणव जायसवाल ,प्रोफेसर बैद्यनाथ प्रसाद भगत ,सचिन मधोगड़िया ,भूपेंद्र प्रसाद यादव, डॉ वीरेंद्र प्रसाद शाह ,धर्म नारायण बाबा, अमरजीत बाबा, फेकू दास , वीरेंद्र कुमार, प्रमोद महासेठ, उमेश आनंद बाबा, सुमान प्राग ,अतुल कुमार, राधेश्याम भगत ,अभिनंदन कुमार, सुमंत कुमार ,जयप्रकाश शाह, हरेंद्र कुमार , राधेश्याम भगत,अनिल महतो,महेश यादव, विमल गुप्ता ,ब्रह्माकुमार किशोर भाई जी, ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी, ब्रह्माकुमारी बिना बहन, पूजा बहन, निशा बहन ,शिवकुमारी देवी ,शारदा देवी ,शकुंतला देवी इत्यादि सैकड़ो श्रद्धालु एवं वक्ताएं उपस्थित थे।अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच बिहार प्रदेश के प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी अनमोल कुमार ने इस आयोजन के लिए ब्रह्मकुमारी को सनातन धर्म के साधु संतों के महासम्मेलन आयोजन के लिए साधुवाद दिया।