बगहा में होश(HOSH) संस्थान बगहा -1 के तहत लोगों को मिलेगी सहायता (मो निजामुद्दीन)


बगहा। पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में होश (HOSH) संस्थान के द्वारा बिहार प्रांत के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कानुनी सलाह का लाभ जल्द मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए होश संस्थान के सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि लंबे समय से प्रयास के पश्चात बगहा में एक ऐसा रजिस्टर्ड सोसाइटी का गठन किया गया है जो विभिन्न प्रकार के सेवा लोगों को देगी। बता दे की समिति के सचिव के मुताबिक गरीब वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, एवं कानुनी सलाह को लेकर, परेशानियों का सामना करना पड़ता था ,जो कि इस समिति को गठन करने के पश्चात इन समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सहूलियत प्रदान होगी।खासकर उन दिव्यांग भाई बहनो और बच्चों के लिए कृतिम् उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में इस सामाजिक कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

Categories: स्वास्थ्य