अंचल अधिकारी ने जनता दरबार में किया सुनवाई

बगहा। बगहा दो सभागार भवन में अंचलाअधिकारी वसीम अकरम ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें पुराने लंबित पड़े मामलों को प्राथमिकता दी गई। अंचला अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों का भूमि संबंधित कोई भी मामला है, वे जनता दरबार में आकर अपनी समस्या बताएं इस अवसर पर अंचला अधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई की गई और जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा, दाखिल खारिज और विवादित भूमि आदि के मामलों में हल्का कर्मचारी को जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पेंडिंग पडे़ मामलों को जल्द ही अंचल स्तर पर निष्पादित कर दिया जाएगा।दाखिल खारिज के मामलों एवं अन्य मामलों को जल्द निष्पादन के निर्देश दिए, मौके पर अंचल कर्मी मौजूद थे।
Categories: प्रशासन