विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग 210 मीट्रिक टन का तमिलनाडु से पूर्वी चंपारण पहुंचेगा


*विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग 210 मीट्रिक टन का तमिलनाडु से पूर्वी चंपारण पहुंचेगा*
*इसे विराट रामायण मन्दिर में स्थापित किया जाएगा*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गोपालगंज।तमिलनाडु से पूर्वी चंपारण के लिए चला विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग आज बिहार में प्रवेश कर गया…बिहार के गोपालगंज में शिवलिंग के प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया और हर-हर महादेव के नारे लगाए… जिला प्रशासन के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पहले अधिकारियों ने भी शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और फूल-चंदन लगाकर स्वागत किया…।
बता दें कि यह शिवलिंग महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में तैयार किया गया है….शिवलिंग एक ही विशाल ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित है, जो इसे भारतीय शिल्पकला का अद्भुत नमूना बनाता है….शिवलिंग में पारंपरिक दक्षिण भारतीय नक्काशी शैली की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही है…।
210 मीट्रिक टन वजन होने के कारण इसे ले जाने के लिए विशेष डिजाइन वाला 96 चक्का ट्रक पर लोड किया गया है…गोपालगंज की यात्रा करीब 48 से 50 घंटे में पूरी कर पूर्वी चंपारण में शिवलिंग प्रवेश करेगा…। गोपालगंज में जगह-जगह लोग शिवलिंग का स्वागत और पूजा अर्चना के लिए खड़े हैं…।
बता दें कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति से जुड़े किशोर कुणाल ने विराट रामायण मंदिर का निर्माण कराने के लिए शिलान्यास किया था…।.20 जून 2023 को शिलान्यास के बाद से ही नींव, प्रवेश द्वार, सिंह द्वार, नंदी मंडप और गर्भगृह का पाइलिंग कार्य पूरा किया जा चुका है।