भावल नहर चौक पर रामनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

बगहा/रामनगर।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत मनगर थाना क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम भावल नहर चौक पर की गई, जहां शराब के नशे में उपद्रव की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
रामनगर थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि भावल चौक के पास कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में हंगामा किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रामनगर थाना की गश्ती टीम, एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए गए आरोपियों में दो की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के मूजरा गांव निवासी खीरन डोम और कार्तिक शर्मा के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान मटियरिया थाना क्षेत्र के डमरा मटियारावा गांव निवासी अमीरुल नट के रूप में की गई है।
पुलिस ने तीनों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शनिवार को तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने दोहराया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से शराबबंदी कानून का पालन करने, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।