पटना जंक्शन पर सोना कारोबारी से 22.50 लाख की लूट, दो बदमाश गिरफ्तार, 19 लाख बरामद

*पटना जंक्शन पर सोना कारोबारी से 22.50 लाख की लूट, दो बदमाश गिरफ्तार, 19 लाख बरामद*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। पटना जंक्शन पर पुलिस बनकर सोना कारोबारी से 22.50 लाख रुपये की लूट के मामले में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रेल पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 19 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
रेल एसपी डॉ. इनामुल हक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पिछले तीन महीने से पटना जंक्शन पर पानी बेचने का काम कर रहे थे। दोनों ने स्टेशन के नजदीक इलाके में किराए पर एक कमरा भी ले रखा था, ताकि किसी को शक न हो। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक (खुसरूपुर निवासी) और राजा (करबीगहिया निवासी) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित सोना कारोबारी को डरा-धमकाया और उसके बैग से रुपये निकालकर फरार हो गए थे। जांच और छापेमारी के बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान राजा के पास से 9 लाख रुपये और दीपक के पास से 10 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
रेल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और लूट की शेष रकम की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।