नववर्ष सुख, समृद्धि और अमन – चैन का वर्ष – डाॅ. के. के. कमर*

*नववर्ष सुख, सम्बृद्धि और अमन – चैन का वर्ष – डाॅ. के. के. कमर*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
गया जी। नवबर्ष – 2026 के अवसर पर आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव एवं हैम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ के के कमर ने बिहार वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बर्ष सुख समृद्धि और अमन चैन का बर्ष रहेगा।
उन्होंने कहा कि नव वर्ष केवल कलैण्डर बदलने का बर्ष नहीं है बल्कि सकारात्मक दृष्टि, खत्म परिवर्तन, जीवन में नये बदलाव, नया संकल्प, नयी आशाएं नया आधार बनाने का बर्ष है। उन्होंने आपसी सौहार्द, मानवता और भाईचारा के मूल्यों को अपनाने वाला बर्ष बताते हुए सशक्त बिहार, सशक्त भारत, सामाजिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ और भारतीय संस्कृति को अपनाने की अपील किया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में कुशल भागीदारी, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने की अपनी की। उन्होंने जरूरतमंदों, मजबूर तबकों को सहयोग और समाज के मुख्य धाराओं से जोड़ने का भी आह्वान किया।