बेतिया: पुलिस ने एक देशी कट्टा, 425 ग्राम गाँजा, विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

बेतिया। गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी दौरान बेतिया पुलिस ने425 ग्राम गाँजा , एक लोडेड देशी कट्टा जिसे ऑन लोड करने पर 315 बोर का जिंदा कारतुस तथा 180 एम०एल० का 5 पीस विदेशी शराब के साथ दो लोग को गिरफ्तार बुधवार को की है। जिनका नाम बिट्टू शर्मा और शिवध्यान शर्मा है,दोनों ग्राम-बढई टोला बानुछापर ,थाना-बानुछापर ,जिला प० चंपारण के रहनेवाले हैं।दोनों अपने घर में गाँजा एवं शराब की बिक्री करते है तथा अपने घर में अवैध हथियार भी रखते हैं।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, बेतिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर बेहतर सुचना आदान प्रदान के आधार पर अग्रेतर कारवाई करते हुए बिट्टू शर्मा एवं शिवध्यान शर्मा के घर में मिट्टी के अनाज रखने वाले बने कोठी के अन्दर से 425 ग्राम गाँजा , एक लोडेड देशी कट्टा जिसे ऑन लोड करने पर 315 बोर का जिंदा कारतूस तथा 180 एम०एल० का 5 पीस विदेशी शराब बरामद हुआ।
वहीं छापामारी दल में पदाधिकारी विवेक दीप, अनु० पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 बेतिया, अमर कुमार, पु०नि०-पर्यवेक्षी पदा० सदर अंचल, पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष बानुछापर थाना, पु०अ०नि० जय शंकर दुबे बानुछापार थाना, स०अ०नि० तन्य कुमार बानुछापर थाना, सि0-543 चंदन कुमार, BHG/262601 उपेन्द्र पासवान,. BHG/2724 राकेश कुमार दुबे, BHG/27207 धीरेन्द्र कुमार प्रसाद शामिल थे।