12 ज्योतिर्लिंगों का पैदल भ्रमण कर सुश्री सुमन दीदी मोकामा पहुँची

*12 ज्योतिर्लिंगों का पैदल भ्रमण कर सुश्री सुमन दीदी मोकामा पहुँची*
*अन्तर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच ने किया जोरदार अभिनन्दन*
रिपोर्ट अनमोल कुमार
मोकामा ( पटना) । बिहार राज्य अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी, अनमोल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों सनातनियों ने सुश्री सुमन दीदी का स्थानीय ब्रह्मर्षि भगवान परशुराम की स्थली पर भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया।
सुश्री सुमन दीदी ने बताया कि भारत बर्ष के 12 ज्योतिर्लिंगों का 3000 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर आज यहाँ पहुँची हूँ। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार करना था । वे अपने साथ सनातनी ध्वज के साथ संपूर्ण भ्रमण किया। यह यात्रा काफी प्रभावशाली रहा।
सुश्री सुमन दीदी के साथ सभी सनातनियों के भगवान परशुराम का विधिवत पूजा अर्चना किया।