बगहा में आशीर्वाद सह सम्मान समारोह में लेफ्टिनेंट वैभव कुमार को किया गया सम्मानित।



बगहा।पंडित उमाशंकर महिला महाविद्यालय बगहा-01 के प्रांगण में सोमवार को आशीर्वाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बगहा के युवा वैभव कुमार को आर्मी के लेफ्टिनेंट पद हासिल होने पर बगहा के जनप्रतिनिधियों,गणमान्य लोगों ने वैभव को सम्मानित किया। वैभव ने कड़ी मेहनत एवं परिश्रम कर सफलता हासिल की हुई हैं। बगहा के मिट्टी की उपज मिलिट्री स्कूल पुणे एवं आई.एम.ए. देहरादून से पास आउट लेफ्टिनेंट वैभव राज पुत्र प्राचार्य विजय कुमार बड़े पिता जयकुमार प्रसाद पूर्व स्टेशन अधीक्षक नेता ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का आशीर्वाद सह सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अग्रणी लोगों को इस कार्यक्रम में फूलों के माला और अंगवस्त्र से वैभव और उनके परिजनों को सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में नरकटियागंज के विधायक संजय पांडे महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद तिवारी,मशहूर शायर डॉ शकील मोईन,संचालक डॉ अविनाश,प्रोफेसर अरुण  तिवारी, बगहा स्टेशन अधीक्षक संतोष पांडे, रेलवे वाणिज्य अध्यक्ष डॉ तबरेज, सभापति प्रतिनिधि पति पप्पू गुप्ता, उपसभापति रश्मि रंजन आदि ने वैभव कुमार को अंग वस्त्र और साल देखकर सम्मानित किया इसके साथ ही इस कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवी, राजनीतिक लोगों को भी सम्मानित किया गया

Categories: देश प्रेम