अवैध बालू खनन : नारायणपुर घाट पर   पटखौली थाना की पुलिस ने छापामारी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया जब्त,चालक फरार।(खबर का असर)।


बगहा।बगहा के गंडक दियारा में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की तन्द्रा अब भंग हो गयी है।वाल्मीकिनगर विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा द्वारा अवैध बालू खनन की शिकायत सुबे के मुख्यमंत्री के पास कल सोमवार को भेजी गयी थी,इस आशय का प्रकाशन नारायणी समाचार, हिन्दुस्थान समाचार, लोकल सत्ता दैनिक समाचार द्वारा मंगलवार को किया गया है,तब प्रशासन ने आज कारवाई करते हुए  पटखौली पुलिस ने नगर क्षेत्र के नारायणपुर घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया।पटखौली थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि गंडक नदी के नारायणपुर घाट से अवैध रूप से बालू खनन किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।एसडीएम के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान मौके से अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया।हालांकि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन पुलिस के अनुसार जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली नगर क्षेत्र के मलकौली निवासी छोटेलाल गुप्ता का है।वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।आगे की विधिसम्मत कार्रवाई के लिए खनन विभाग,बेतिया को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।गंडक नदी समेत अन्य स्थानों पर निगरानी थानाध्यक्ष हृदयनंद सिंह ने बताया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान चला रही है।गंडक नदी सहित अन्य संभावित घाटों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है।उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Categories: करप्शन